Report ring Desk
देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 12 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला में 15 कंपनियां बरोजगार युवाओं को रोजगर के अवसर देंगे। मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एक पहचान पत्र की जरूरत होगी।
बताया जा रहा है कि मेला में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी को पहले कार्यालय में आफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई तक रहेगी। रोजगार मेले में 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके अलावा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।


