Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में बिजली महंगी हो गई है। बिजली की दरों में 2.68 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल यानी आज से प्रभावी होंगी।
गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू (उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ) यूईआरसी के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला ने बिजली की नई दरों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की दरों में 6.02 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इसमें ऊर्जा निगम ने बताया था कि नए वित्तीय वर्ष में उसे 13 हजार 98 मिलियन यूनिट बिजली खरीदनी पड़ेगी। इस खरीद से राजस्व में आने वाली कमी की पूर्ति के लिए बिजली की दरों में 6.02 प्रतिशत बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।
इसके परीक्षण में आयोग ने पाया कि नए वित्तीय वर्ष में वर्तमान टैरिफ के आधार पर यदि ऊर्जा निगम 13 हजार 98 मिलियन यूनिट बिजली विक्रय करता है तो कुल राजस्व 7513.09 करोड़ रुपये प्राप्त होगा। इस तरह राजस्व में 195.92 करोड़ रुपये की कमी आ रही थी। लिहाजा, इस कमी की पूर्ति के लिए बिजली दरों में 6.02 प्रतिशत की जगह 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर्याप्त है।