Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को 8164 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली । ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। 24 घंटे में 2906 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 64 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून में 610, नैनीताल में 256, हरिद्वार में 465, ऊधमसिंह नगर में 183, चमोली में 160, बागेश्वर में 40, रुद्रप्रयाग में 131, पिथौरागढ़ में 112, अल्मोड़ा में 221, टिहरी में 281, उत्तरकाशी में 58, पौड़ी में 297 और चंपावत जिले में 89 कोरोना संक्रमित मिले हैं।


