हल्द्वानी। एक किशोर ने दुकानों में काम कर पैसे जुटाए और इंदौर से यूट्यूबर सौरभ जोशी से मिलने के लिए हल्द्वानी चला आया। किशोर आठवीं कक्षा का छात्र है। बच्चे से बातचीत के बाद यूट्यूबर ने टीपीनगर चौकी पुलिस को सूचना दी। बच्चे के परिजन अपने बेटे को लेने के लिए इंदौर से निकल गए हैं।
पुलिस के अनुसार किशोर कक्षा आठ का छात्र है। पुलिस और बाल कल्याण समिति के लोगों ने जब किशोर के परिजनों से बातचीत की तो वह दंग रह गए। बच्चे की मां इंदौर में राईस मिल में काम करती हैं। बड़ा भाई इंदौर सिटी बस में कंडक्टर की नौकरी करता है। पता चला कि यूट्यूबर सौरभ जोशी से मिलने के लिए किशोर ने शहर की किराना दुकानों पर काम करके रुपये जुटाए थे।
वह ट्रेन से पहले दिल्ली और उसके बाद हल्द्वानी पहुंचा। यहां से ई7रिक्शा बुक करके रामपुर रोड पर यूट्यूबर के घर पहुंचा। टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि किशोर को सकुशल बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है। मंगलवार को परिजन हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद किशोर को उन्हें सौंप दिया जाएगा।


Leave a Comment