Report ring desk
हल्द्वानी। टनकपुर रोड, गौला गेट पर सोमवार सुबह बेकाबू डंपर ने छह साल के मासूम को रौंद दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे से गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पीट दिया और डंपर में भी तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और डंपर को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि राजपुरा के राजेन्द्र नगर निवासी बच्चे टनकपुर रोड स्थित गौला गेट पर खेल रहे थे। इसी बीच छह वर्षीय बच्चा बैक हो रहे डंपर की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद डंपर चालक भागने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर दी।
गुस्साई भीड़ ने डंपर में भी तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार व चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिरोड़ी ने लोगों बमुश्किल समझाकर शांत करवाया। लोगों को आश्वासन दिया गया कि वाहन इस रास्ते से नहीं निकलेंगे। पुलिस ने मासूम के शव को मोर्चरी भेज दिया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।