हल्द्वानी । मुझे ढूंढने की कोशिश न करना नोट लिखकर बीए का छात्र लापता हो गया। यह यहां बहन और भाई के साथ दुर्गा कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था। लापता होने के उसके भाई बहन परेशान हैं।
बीए की पढ़ाई कर रहा खुशाल सिंह बिष्ट सोमवार रात कमरे से निकला और लापता हो गया। मूलरूप से ओखलकांडा निवासी खुशाल सिंह बिष्ट एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है।
इसे भी पढ़ें : 26 दिन बाद केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू,180 ने किए दर्शन
बहन रेनू सिंह बिष्ट ने बताया कि वह और उनका भाई सूरज सिंह बिष्ट सोमवार रात नुमाइश घूमने गए थे। छोटा भाई खुशाल कमरे पर अकेला था। जब लौटे तो खुशाल कमरे में नहीं था। कमरे में उसका लिखा एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि उसका यहां मन नहीं लग रहा है। दीदी के बैग से 2500 रुपये लिए हैं और भाई का हेडफोन ले जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश न की जाए।







Leave a Comment