Report ring desk
हल्द्वानी। अगर आप बेस अस्पताल में जा रहे हैं तो आवारा कुत्तों से सावधान रहें। बुधवार को एक आवारा कुत्ते ने नर्स समेत चार लोगों को काट दिया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना नगर निगम को दी। इसके बाद भी कुत्ते को पकड़ने के लिए टीम नहीं पहुंची।
बुधवार दोपहर बेस अस्पताल में एक आवारा कुत्ते ने अस्पताल में निर्माण कार्य में लगे दो लोगों को काट लिया। इसके बाद कुत्ते ने वार्ड ब्वॉय और नर्स को भी काट डाला। अस्पताल में कुत्ते के आतंक से मरीजों और तीमारदारों में भी दहशत का माहौल है।