Report Ring Desk
हल्द्वानी। मोबाइल पर आ रहे सिम बंद होने के मैसेज पर भरोसा न करें। ऐसे मैसेज आपके बैंक खाते में डाका डाल सकते हैं। एक रिटायर बैंक कर्मी भी ऐसे ही मैसेज पर भरोसा कर साढ़े पांच लाख गंवा बैठे। मुखानी पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
बिठौरिया नंबर एक शांति बिहार निवासी एसबीआई से अवकाश प्राप्त हरीश चंद्र सिंह के मोबाइल पर सात मार्च को सिम बंद होने का मैसेज आया। नंबर चालू कराने के लिए साइबर ठगों ने एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए फिर मैसेज भेजा।
ठगों ने सिम चालू करने के लिए एप के माध्यम से दस रुपये का रिचार्ज करने के लिए कहा था। हरीश साइबर ठगों के झांसे में आ गए। उन्होंने दो एप डॉउनलोड कर लिए। इसके बाद ठगों ने उनके खाते से छह किस्तों में साढ़े पांच लाख रुपये निकाल लिए।
 
 
 
								 
								






Leave a Comment