नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) 10वीं 12वीं पास करने के बाद आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए जॉब ऑफर लेकर आया है। डीएमआरसी ने टेक्नीशियन पदों पर नई भर्ती निकाली है। इस भर्ती का विज्ञापन डीएमआरसी ने अपने करियर पेज delhimetrorail.com पर जारी किया है। खास बात यह है कि कैंडिडेट्स को सेलेक्ट होने के लिए कोई एग्जाम नहीं देना होगा। डायरेक्ट मेरिट बेस पर चयन होगा लेकिन इसके लिए आपको वॉकइन स्क्रीनिंग में शामिल होना होगा। वॉक इन स्क्रीनिंग कब और कहां होगी। डीएमआरसी ने इसका भी पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। फॉर्म अप्लाई करने के बाद आप इसमें 6 नवंबर से शामिल हो सकेंगे।
शैक्षिक योग्यता-यह भर्ती आरएस, टैक्शन, सिविल एंड ट्रेक समेत विभिन्न विभागों के लिए की जा रही है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए। साथ में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम आदि में आईटीआई कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किया हो।
आयुसीमा: 1 अक्टूबर 2025 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र तमिलनाडु सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी। डीएमआरसी ने यह भर्ती चैन्नई मेट्रो के लिए निकाली है। ऐसे में टेक्नीशियन के पदों पर स्क्रीनिंग वहीं होगी।







Leave a Comment