Report ring desk
हरिद्वार। मेडिकल क्लेम के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए सिपाही से 1300 रुपये रिश्वत लेते जिला अस्पताल के एक लिपिक को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी से पूछताछ कर उसके घर जाकर भी पड़ताल की। मंगलवार शाम आरोपित को लेकर विजिलेंस टीम देहरादून रवाना हो गई।
जिला पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर सेल में कार्यरत कांस्टेबल शक्ति गुंसाई को परिवार के किसी सदस्य का मेडिकल क्लेम लेना था। इसके लिए उसको जिला अस्पताल से दस्तावेज प्रमाणित कराने थे। सिपाही का आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ सहायक संजीव जोशी ने मेडिकल क्लेम के 17 हजार रुपये का 10 फीसदी कमीशन उससे रिश्वत में मांगा। सिपाही ने इसकी शिकायत विजिलेंस में की।
इसके बाद विजिलेंस के कहे अनुसार भरोसा दिलाने के लिए 400 रुपये एडवांस भी दिए। बाकी 1300 रुपये मंगलवार को देने का वादा किया था। विजिलेंस ने मंगलवार को रिश्वत लेते संजीव जोशी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विजिलेंस ने संजीव जोशी से पूछताछ की। वहीं, एक टीम ने कनखल जाकर संजीव जोशी का घर खंगाला। करीब चार घंटे की पड़ताल के बाद विजिलेंस मंगलवार शाम संजीव जोशी को अपने साथ देहरादून ले गई।