Report ring desk
डीडीहाट। डीडीहाट जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले एक महीने से आमरण अनशन जारी है। आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि मांग पूरी होने के बाद ही वे दम लेंगे।
यह आंदोलन जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा है। आंदोलन स्थल पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री को दस दिन के भीतर जिला पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट जारी करने की मांग की गई है। बैठक में तय किया गया कि 10 दिन आमरण अनशन जारी रहेगा। इसके बाद भी सकारात्मक जबाव नहीं मिलने पर आगे आंदोलन चलाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
विगत पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे अमन मेहता के स्वास्थ्य में भारी गिरावट आ चुकी है। उन्होंने कहा कि डीडीहाट जिला सीमांत की जनता का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए क्षेत्र के लोग आमरण अनशन पर बैठने को तैयार हैं। उनके साथ बैठे बलवंत कठायत का आमरण अनशन का दूसरा दिन है। अनशनकारियों के समर्थन में जिला बनाओ संघर्ष समिति के राजेंद्र बोरा गोविंद कन्याल, शेर सिंह चुफाल, मोहन राम, बलवंत प्रसाद, गुलाब बोरा, चंद्रशेखर कन्याल, भुवन राम, गिरधर बोरा धरने पर बैठे।


Leave a Comment