जागेश्वर (अल्मोड़ा)। मास्टर प्लान के तहत जागेश्वर धाम के आरतोला क्षेत्र में विकास कार्य एक बार फिर से शुरू किया गया है। पीआईयू (लोक निर्माण विभाग) के एई हेमंत पाठक और योगेश जोशी ने औपचारिक रूप से कार्य का शुभारंभ किया। तीन करोड़ रुपये की लागत से आरतोला जंक्शन का सौंदर्यीकरण, तिराहे का पुनर्निर्माण, फुटपाथ निर्माण, फीचर वॉल और भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य किया जाना है।
इसके अलावा डंडेश्वर मंदिर और कुबेर मंदिर समूह के सुधार कार्य की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। एई योगेश जोशी ने जानकारी दी कि डंडेश्वर मंदिर में सिविल कार्य स्टेट कल्चर डिपार्टमेंट की अनुमति से शुरू हुआ था लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने फिलहाल रोक लगा दी है। कुबेर मंदिर की लाइट्स टेस्टिंग पूरी होते ही कार्य शुरू किया जाएगा।







Leave a Comment