Report ring desk
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से काठगोदाम- हल्द्वानी-नैनीताल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस के संचालन को भी मंजूरी दे दी है। देहरादून के स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि कोरोना संकट के चलते 22 मार्च से देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन बंद हो गया था।
देहरादून से काठगोदाम के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा था। आज से देहरादून से काठगोदाम के लिए देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस रात 11:30 बजे दून से रवाना होगी।


