Report ring desk
हल्द्वानी। इंदिरानगर नूरी मस्जिद के पास बुधवार सुबह छत पर लगे झूले में झूलते समय पांच साल के बच्चे की गर्दन रस्सी में फंस गई। इससे उसकी मौत हो गई।
पेंटर मो फईम का पांच साल का बेटा अरमान प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। बुधवार सुबह 11 बजे वह दो मंजिले मकान की छत पर अपने छोटे भाई चार वर्षीय फैजान के साथ झूला झूल रहा था।
पेंटर की पत्नी जीनत दुकान पर सामान खरीदने गई थी। कुछ देर बाद वह कपड़े सुखाने छत पर गई तो बेटे की गर्दन झूले में लगी नायलॉन की रस्सी में फंसी थी। उसने फंदे को काटा मगर अरमान बेहोश पड़ा था। चीख पुकार पर पहुंचे पड़ोसी अरमान को एसटीएच ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीनत ने बताया कि अरमान सबसे बड़ा था। सबसे छोटा बेटा रेहान डेढ़ साल का है।