Report ring desk
हल्द्वानी। एसटीएच से लापता कोरोना संक्रमित मरीज की लाश अस्पताल के शौचालय में बरामद हुई है। इस खबर से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंम मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
रामनगर निवासी कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय रईस अहमद को एक अगस्त को एसटीएच में भर्ती कराया गया था। उसे पिता और बेटे को एसटीएच में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह बाद वह अस्पताल से गायब मिला। मरीज अस्पताल में नहीं मिलने पर खलबली मच गयी। उसे तलाशने के लिए पुलिस उसके घर पहुंची और उसके रिश्तेदारों के घर भी तलाश की गयी मगर उसका पता नहीं चल पाया। बृहस्पतिवार को लापता संक्रमित का शव अस्पताल के ही शौचायल में ही मिला।


