Report ring desk
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिले के किशनपुर वनक्षेत्र में एक व्यक्ति का गमछे के सहारे पेड़ से लटका शव मिला है। शव कुछ दिन पुराना है। पुलिस ने शव की शिनाख्त शिनाख्त करवा ली है। बताया जाता है कि वह घर से किसी बात पर नाराज होकर चला गया था। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशनपुर वन क्षेत्र में एक पेड़ से लटके शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के नीचे उतारा और उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचित किया।
उन्होंने शव की शिनाख्त की। परिजनों के अनुसार टैगोर नगर निवासी 55 वर्षीय नारायण बढ़ई कुछ दिन पहले परिजनों से नाराज होकर कहीं चला गया था। इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुका था लेकिन हर बार लौट कर घर आ जाता था। इस बार भी परिजनों को उम्मीद थी कि वह लौट आएगा । इस बार उसकी मौत की खबर घर पहुंची। उसके तीन बच्चे हैं।