Report ring Desk
देहरादून। प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों को नंदा गौरा योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए सरकार ने बजट में वर्ष 2022-23 के लिए 500 करोड़ की व्यवस्था की है। प्रदेश की हजारों बेटियों को पिछले तीन साल से इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता का इंतजार है।
मालूम हो कि राज्य सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाली बेटियों के लिए नंदा गौरा योजना शुरू की गई थी। इस योजना के माध्यम से सामान्य श्रेणी से लेकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों के जन्म पर 11 हजार रुपए और बारहवीं पास करने पर 51 हजार की धनराशि दी जाती है ताकि बेटियां इंटर पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।