-मुख्यमंत्री धामी 10 दिसम्बर को लेंगे समीक्षा बैठक
-राज्य में विंटर टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की योजना
देहरादून। अब सर्दियों में भी केदारनाथ- बदरीनाथ धामों के दर्शन हो सकेंगे, सरकार ने इसके लिए अपनी ओर से जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा के साथ ही विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस तरह अब राज्य में साल के बारह महीने पर्यटन का कारोबार गुलजार रहेगा।
यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री धामी 10 दिसम्बर को समीक्षा बैठक करेंगे। संबंधित विभागों को अपने अपने स्तर पर सभी कार्यों का ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चार धाम यात्रा के बाद चारों धामों के स्थलों में श्रद्धालुओं का मूवमेंट कम रहता है। कुछ सालों से शीतकालीन यात्रा की बात की जा रही थी। अब इस बार इस पर अमल करते हुए शीतकालीन चार धाम यात्रा की बड़े स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति विभाग को बड़े पैमाने पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर देश, विदेश के पर्यटकों, श्रद्धालुओं की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही स्थानीय पर्यटकों, श्रद्धालुओं के मूवमेंट को भी बढ़ावा जाएगा। इससे राज्य में विंटर टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की योजना है।