Report Ring Desk
हल्द्वानी। डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2019-2020 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पांच अप्रैल से देहरादून में शुरू होगी। यह 23 अप्रैल तक चलेगी । काउंसलिंग के संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिसमें बताया है कि अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन के दौरान अंकित की गई सभी सूचनाओं से संबंधित दस्तावेज काउंसलिंग में लाने जरूरी हैं। उत्तीर्ण अभ्यर्थी में से यदि कोई काउंसलिंग में शामिल नहीं होगा तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
हाईस्कूल परीक्षा का अंकपत्र और प्रमाण पत्र, इंटर परीक्षा का अंकपत्र और प्रमाण पत्र, स्नातक परीक्षा के प्रत्येक वर्ष या सेमेस्टर के अंकपत्र स्नातक परीक्षा का प्रमाणपत्र, एससी, एसटी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र पूर्व सैनिक, शारीरिक दिव्यांग से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र स्थाई निवास या मूल निवास प्रमाण पत्र नियोक्ता द्वारा जारी (अभिभावक,स्वयं का) सेवा, कार्यरत होने का प्रमाण पत्र डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए निर्गम प्रवेशपत्र आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो युक्त वैध आईडी दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ये दस्तावेज होने जरूरी है।