– क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने साथियों के साथ मिलकर की शुरुआत
– सीएपीएल से युवा खिलाडिय़ों को मिलेगा एक सही प्लेटफ़ॉर्म
– क्रिकेट अकादमियों के बीच एक सेतु का कार्य करेगी सीएपीएल
नई दिल्ली। एशिया कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को दी गई करारी शिकस्त के बीच जहां पूरे देश में किकेट को लेकर उत्साह, समर्थन और विरोध के स्वर देखने को मिल रहे हैं, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नई पहल की शुरुआत की है। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में उन्होंने क्रिकेट वॉल्ट एकेडमी(सीएपीएल) और क्रिकेट एकेडमी प्रीमियर लीग का आधिकारिक शुभारंभ किया। यह मंच उन खिलाडिय़ों के लिए समर्पित है, जो क्रिकेट की शुरुआत तो करते हैं, परंतु किसी कारणवश उन्हें आगे बढऩे का अवसर नहीं मिल पाता और उनके सपने अधूरे रह जाते हैं। सीएपीएल का उद्देश्य ऐसे 90 प्रतिशत से अधिक खिलाडिय़ों को सही अवसर देना है, जिन्हें अब तक बड़े मंच तक पहुंचने का मार्ग नहीं मिला।
इस अवसर पर क्रिकेट वॉल्ट एकेडमी और सीएपीएल सह संस्थापक एवं भूतपूर्व टीम इंडिया क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने कहा, ‘भारत के पास जमीनी स्तर पर असीम क्रिकेटिंग टैलेंट है, लेकिन सही संरचना, वैज्ञानिक प्रशिक्षण और अवसर की कमी से यह आगे नहीं बढ़ पाता। सीएपीएल जैसे मंच से हज़ारों युवा खिलाडिय़ों को एक सही प्लेटफ़ॉर्म मिलेगा, जिससे वे अपनी प्रतिभा के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।’
उन्होंने कहा कि क्रिकेट वॉल्ट एकेडमी और सीएपीएल देशभर में चल रही क्रिकेट अकादमियों के बीच एक सेतु का कार्य करेगी जो न केवल उत्कृष्ट प्रतिभा को पहचान दिलाएगी्र बल्कि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लीग्स में भागीदारी के अवसर भी प्रदान करेगी। संस्था द्वारा विकसित मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से देशभर की क्रिकेट अकादमियों और प्रशिक्षण संस्थानों को आपस में जोड़ा जाएगा। एकेडमी जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराएगी, वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा कार्यशालाएं और प्रशिक्षण शिविर संचालित होंगे और साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ अकादमी चुनने का एक सरल व सहज विकल्प भी मिलेगा।
संस्थापक शिवम् शर्मा और निदेशक मोहम्मद आरिफ़ ने बताया कि आगामी एक वर्ष में क्रिकेट वॉल्ट एकेडमी, क्रिकेट अकैडमी प्रीमियर लीग की शुरुआत करेगी। इस लीग में ऐसे खिलाड़ी नजऱ आएँगे, जो कठोर प्रतिस्पर्धा में किसी कारण पीछे रह गए थे, लेकिन जिनमें उत्कृष्ट प्रतिभा छिपी हुई है। आने वाले समय में देश के क्रिकेट प्रेमियों को एक और रोमांचक क्रिकेट लीग देखने का आनंद मिलेगा।


Leave a Comment