Report ring Desk
देश के सबसे बुजुर्ग बाघ का सोमवार को निधन हो गया। बाघ का नाम राजा था और उसकी उम्र 25 साल से अधिक बताई जा रही है। अगस्त में राजा का 26वां जन्मदिन मनाया जाना था, जिसकी तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही राजा का निधन हो गया।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बहुत दुख के साथ आपको सूचित किया जा रहा है कि एसकेबी रेस्क्यू सेंटर के बाघ ‘राजा’ का आज सुबह लगभग 3 बजे निधन हो गया। 25 साल और 10 महीने की उम्र में उनका निधन हो गया, जिससे वह सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले देश के बाघों में से एक बन गए।
मालूम हो कि साल 2008 में ‘राजा’ मगरमच्छ के हमले में जख्मी हो गया था। उस वक्त उसको 10 से अधिक चोटें आई थी जिसके बाद उसे पकड़कर उत्तरी बंगाल के दक्षिण खैरबारी बाघ बचाव केंद्र में लाया गया था। मगरमच्छ ने राजा पर बुरी तरह से हमला कर दिया था जिसकी वजह से उसका पिछला हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया था।