Report ring desk
देहरादून। हरिद्वार कुंभ में आने के लिए अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं होगी। लेकिन कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी। वह पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड और गैरसैंण को मंडल बनाने के फैसले पर भी विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 12 साल बाद होने वाला महाकुंभ श्रद्धा और भावनाओं से जुड़ा है। इसमें देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था रहती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ के लिए पर्याप्त बसों का इंतजाम किया जाए। वहीं, कुंभ क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

शनिवार को सीएम आवास स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

