Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 1109 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। यह आंकड़े इस साल के सबसे अधिक हैं। जबकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव केस की संख्या 4526 पहुंच गई है।
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1109 संक्रमित मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 104711 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 96735 मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में अब तक 1741 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। देहरादून, हरिद्वार नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं।