Report ring desk
हल्द्वानी। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। तय किया गया है कि सभी पॉजिटिव सैंपलों को देहरादून मेडिकल कॉलेज की लैब (जिनोम सीक्वेंस) के लिए भेजा जाएगा। प्रभारी डीएम ने जिले में मॉनीटरिंग कमेटी बना दी है।
सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि अभी तक वेरियंट का पता करने के लिए सैंपल को दिल्ली भेजा जाता था। अब मेडिकल कॉलेज देहरादून में बनी लैब में पॉजिटिव सैंपल को भेजा जाएगा। कोरोना को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, प्रभारी जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले में मॉनीटरिंग कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें अपर जिलाधिकारी, एसपी सिटी और एसीएमओ को शामिल किया गया है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि यह कमेटी जिले में विदेश से आने वाले लोगों की मानीटरिंग करने, सैंपलिंग करने समेत अन्य कार्य करेगी।