Report Ring Desk
पिथौरागढ़। कोरोना के बढ़ते खतरे से छात्र भी चिंतित है। नन्ही परी सीमांत अभियंत्रिका संस्थान का मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र कोरोना पाजिटिव आया है। छात्रों का कहना है इसके बाद 12 अन्य छात्रों की भी तबीयत बिगड़ गयी है। जबकि संस्थान में परीक्षाएं 22 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। छात्रों ने संस्थान में कोरोना का मामला सामने आने के बाद परीक्षाएं टालने की मांग की है। उन्होंने इस मांग को लेकर जिला प्रशासन और कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी है। नारेबाजी करने वालों में
पंकज, अंकित, अतुल, सचिन, मृदुल, इंतज़ार, मनीष, सजिब्, नेत्र आदि मौजूद रहे।