Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमण के केस में कमी आयी है। बावजूद इसके कोरोना के खतरे को कम नहीं आंका जा सकता है। संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। राज्य में कोविड कर्फ्यू एक जून तक रहेगा।
अब बाजार खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। फल -सब्जी, दूध की दुकानें सुबह 8 बजे 11 बजे तक खुलेंगी। अभी तक इनके खुलने का समय सुबह सात से 10 बजे तक था। इसके अलावा परचून की दुकानें 28 मई को सुबह आठ से 12 बजे तक खुलेंगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है।


