नई दिल्ली। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के जनसंपर्क अधिकारी डा अजय कुमार मिश्रा ने संस्कृत विद्या के विविध विधाओं के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान एसमन्वित चिन्तक कुशल प्रशासक, संगणक भाषा वैज्ञानिक तथा सीएसयू के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से अलंकृत किये जाने पर पुष्प गुच्छ भेंट करके बधाइयां तथा शुभकामनाएं दी। डा मिश्र ने कहा कि यह सम्मान न केवल सीएसयू परिवार, संस्कृत अनुरागियों बल्कि उस युवा समाज के लिए भी गौरव का क्षण है जो कुलपति प्रो वरखेड़ी जी को अपना आइकन मानते हैं।
मालूम हेा कि प्रो वरखेड़ी को विद्या वाचस्पति की उपाधि कविकुल कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक, नागरपुर के 11वें दीक्षान्त समारोह में महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कर कमलों द्वारा रामटेक में दिया गया है। इस अवसर पर कुलपति जी के कक्ष में सीएसयू के कुलसचिव प्रो रणजीत कुमार बर्मन तथा उपनिदेशक, प्रशासन केण्टी कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।

