Report Ring Desk
देहरादून। जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बाल मयंक मिश्रा की ओर से भर्ती स्थगित किए जाने के आदेश देर शाम जारी किए गए।
राज्य में दस जिला सहकारी बैंकों में सुरक्षा कर्मी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। कई जिलों में शारीरिक परीक्षा भी शुरू हो गई थी। इसी महीने शारीरिक परीक्षा के बाद साक्षात्कार होने के साथ भर्ती संपन्न होनी थी।
इस भर्ती प्रक्रिया पर राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और विधायक सुरेश राठौर ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने हरिद्वार जिला सहकारी बैंक प्रबंधन पर भर्ती में करोड़ों रुपये वसूलने के आरोप लगाए थे। साथ ही शिकायती पत्र मुख्यमंत्री तीरथ रावत को भी भेजा था। इन तमाम आरोपों के बाद सोमवार को देर शाम रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बाल मयंक मिश्रा की ओर से रोक के आदेश जारी किए गए। भर्ती परीक्षा सभी बैंकों के लिए स्थगित की गई है।