– बच्चे से खेलते, मुस्कुराते नजर आए सीएम योगी
– पलायन और बंजर खेतों पर दुख जताया
पौड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक पारीवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पौड़ी में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेेे। भतीजी अर्चना की शादी में शामिल होने सीएम योगी अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। शादी समारोह के दौरान सीएम योगी मुस्कुराते हुए लोगों से मिलते दिखे। कार्यक्रम में आई महिलाओं ने सीएम योगी को फूल देकर स्वागत किया।
शादी समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बच्चे को दुलारते नजर आए। उन्होंने बच्चे को गोद में ले लिया और कुछ देर उसके साथ हंसते-खेलते नजर आए। सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड में हैं। शादी समारोह के अलावा उन्होंने अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया। इसी कड़ी में महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राज्य से हो रहे पलायन और बंजर खेतों पर दुख जताया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि खेतों को बंजर छोडऩे के बजाय इस पर कुछ न कुछ खेती करें। खेत आबाद होंगे तो पलायन भी रुकेगा। पलायन की वजह से गांव के गांव खाली हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सीमांत प्रदेश है। यह राष्ट्र सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित नहीं है।
![सीएम योगी तीन दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर, भतीजी की शादी में हुए शामिल 5 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![सीएम योगी तीन दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर, भतीजी की शादी में हुए शामिल 6 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)