Report Ring Desk
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जुबान एक बार फिर फिसल गई। इस बार वह कह गए कि कुंभ बनारस में भी होता है। उन्होंने हरिद्वार के एक कार्यक्रम में कहा कि हरिद्वार में कुंभ 12 साल में होता है, बार.बार नहीं होता।
कुंभ बनारस में होता है, उज्जैन में होता है। इसलिए कुंभ को दिव्य और भव्य होना चाहिए। सबसे पहले मुख्यमंत्री तीरथ अपने उस बयान के लिए चर्चा में आए, जिसमें उन्होंने हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की थी।
इसके बाद उनका सबसे विवादित बयान फटी जींस के फैशन को लेकर आया। इस बयान को लेकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री को खूब निशाने पर लिया। हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री ने फटी जींस संबंधी बयान पर माफी मांग ली थी।