Uttarakhand DIPR
cm e1611478127702

सीएम रावत ने इस फ्लाईओवर का किया निरीक्षण,कहा -31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा काम

खबर शेयर करें

Report ring desk

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार सुबह देहरादून हरिद्वार हाईवे पर लालतप्पड़ में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरक्षण किया साथ ही वहां मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों से फ्लाईओवर निर्माण के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने सीएम को बताया कि 31 जनवरी तक हाईवे पर फ्लाई ओवर का काम पूरा हो जाएगा।

इस फ्लाईओवर के बनने के बाद देहरादून और हरिद्वार की न सिर्फ दूरी कम होगी बल्कि हाथियों को भी उनके मूवमेंट में आसानी हो जाएगी। दाअसल यहां लगातार वाहनों की आवाजाही से वन्यजीवों ही नहीं बल्कि इंसानों की भी जान को खतरा रहा करता था।

फ्लाईओवर के बनने से लोगों को सहुलियत हो सकेगी। यह फ्लाईओवर यातायात के लिए सुगम होगा उतना ही वन्यजीवीं के लिए भी सुरक्षित हो जाएगा। क्योंकि अक्सर इस एलीफेंट करी 2 जून में हाथियों का मूवमेंट रहता है।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top