Report ring desk
नई दिल्ली। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों का दौर जारी है। इसके बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को दिल्ली पहुंचे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से देर रात मुलाकात की। नड्डा से उन्होंने सियासी घटनाक्रम के बारे में चर्चा की। उनकी बातचीत करीब 50 मिनट से अधिक चली। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। इनसे मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री देहरादून लौटेंगे।