उत्तरकाशी। जनपद के धराली गांव की खीरगंगा नदी में भयंकर बाढ़ आ गई है। देखते ही देखते बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया। बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकानों में घुस गया है। मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका जताई जा रही है। धराली खीरगंगा में जलस्तर बढऩे से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना ह।
उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से एक नाला उफान पर आ गया। नाले का पानी बहुत तेज़ी से पहाड़ी से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, अब इलाके में राहत और बचाव का काम चल रहा है। जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर भटवाड़ी तहसील में धराली खीर गाढ़ में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है मुखवा धराली में जलस्तर बढऩे से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना, एसडीआरएफ और पुलिस बल रवाना किए गए हैं। आज सुबह ही उत्तरकाशी जिले की बडक़ोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी अतिवृष्टि हुई। अतिवृष्टि की चपेट में आने से बड़ी संख्या में बकरियां गदेरे में बहने की सूचना है।


Leave a Comment