report ring desk
चंपावत। ततैया के काटने पर उचित इलाज न मिलने से पांचवीं के छात्र की जान चली गयी। बच्चे को ततैया ने काटा तो जिला अस्पताल से हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण उसे वापस लोहाघाट अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ने वाला रितिक (11 )पुत्र सुरेश चंद्र थ्वाल शनिवार शाम करीब पांच बजे बच्चों के साथ घर पर खेल रहा था। इसी बीच ततैयों के झुंड ने रितिक पर हमला कर दिया। दर्द से बुरी तरह कराह रहे रितिक को जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां प्राथमिक इलाज के बावजूद हालात में सुधार न होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया लेकिन शनिवार रात 10 : 30 बजे स्वांला में मलबा आने से एनएच बंद होने पर रितिक को बनलेख से वापस लाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे उप जिला अस्पताल लोहाघाट ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
रितिक के माता पिता गरीब हैं। चंपावत से 29 किमी दूर बडोली गांव निवासी सुरेश चंद्र थ्वाल बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ साल पहले चंपावत आ गए। यहां किराये पर रहकर सुरेश मजदूरी करते हैं जबकि उनकी पत्नी मंजू देवी प्राथमिक स्कूल में भोजनमाता हैं।

