हल्द्वानी। नैनीताल जिले की जिला पंचायत की सबसे हॉट सीट रही 21-रामड़ी आनसिंह पर निर्दलीय उम्मीदवार छवि कांडपाल बोरा ने बीजेपी की प्रत्याशी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हरा दिया है। छवि ने बेला को 2411 वोटों के अंतर से हराया है। भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी थी।
इस सीट पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार किया चुनाव परिणाम ने समीकरणों को धता बताते हुए निश्चित तौर पर उनका राजनीति में उनका कद बढ़ा दिया है। था। इस सीट पर छवि कांडपाल बोरा के पति प्रमोद बोरा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी। बोरा को भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पद से मुक्त करने के साथ ही उनकी प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी थी।चुनाव परिणाम ने समीकरणों को धता बताते हुए निश्चित तौर पर उनका राजनीति में उनका कद बढ़ा दिया है।


Leave a Comment