सीएम धामी ने दिया हर मांग पर विचार करने का आश्वासन
देहरादून। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने को लेकर चौखुटिया के स्थानीय लोग पिछले कई दिन से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व सैनिक व आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भुवन कठायत के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने चौखुटिया से देहरादून की पैदल यात्रा पूरी कर ली। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों से स्थल निरीक्षण करने की बात कही। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने और उनकी हर मांग पर विचार करने का आश्वासन भी दिया है।
मुख्यमंत्री ने चौखुटिया क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए शासनादेश जारी कर दिए हैं। चौखुटिया अस्पताल की क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड कर दी गई है। साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को चरणबद्ध रूप से सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया है।
मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जनहित की हर मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संवेदनशील है और जन आकांक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने के लिए काम कर रही है।
धामी ने बताया कि इस विषय में वे स्वयं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है।
आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ, सीएम को हमने छह माह का समय दिया है- भुवन कठायत
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद आंदोलनकारी भुवन कठायत ने कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, हमने मुख्यमंत्री को छह माह का समय दिया है। यदि छह महीने के अंदर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो फिर आंदोलन किया जाएगा। आज देहरादून के गांधी पार्क में मिशन स्वास्थ्य संगठन का गठन हो चुका है। संगठन को बड़ा करके, घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करके राज्य के हर ब्लॉक में स्वास्थ्य की उचित सुविधाओं की मांग की जाएगी।







Leave a Comment