नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से ठीक पहले नैनीताल में सियासी तनाव चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वोट देने जा रहे कांग्रेस के 6-7 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने की कोशिश की गई।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ धक्का मुक्ïकी और बतमीजी की गई, जबकि पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि यह हमला सिविल ड्रेस में आए लोगों ने किया और मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही।


Leave a Comment