नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन को लेकर बवाल शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में Zen- Z रिवाल्यूशन लडक़े और लड़कियां सडक़ पर उतर आए हैं। काठमांडू जिला प्रशासन ने सोमवार को न्यू बानेश्वर और उसके आसपास के इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया। प्रदर्शनकारी नेपाल के संसद परिसर में घुस आए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें की। प्रदर्शनकारी मीडिया में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। नेपाल सरकार ने उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बैन कर दिया है जिन्होंने रजिस्टे्रशन के लिए दी गई सात दिन की समय सीमा का पालन नहीं किया।
प्रदर्शनकारियों के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से स्थिति और बिगड़ गई। न्यू बानेश्वर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा घायल हो गए, जिन्हें एवरेस्ट, सिविल और अन्य अस्पतालों में ले जाया गया। कार्यकर्ताओं ने मैतीघर में एक प्राथमिक चिकित्सा शिविर स्थापित किया है। कफ्र्यू आदेश न्यू बानेश्वर चौक से पश्चिम की ओर एवरेस्ट होटल और बिजुलीबाजार आर्च ब्रिज तक और न्यू बानेश्वर चौक से पूर्व की ओर मिन भवन और शांतिनगर होते हुए टिंकुने चौक तक लागू है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें तोड़ दिया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।


Leave a Comment