देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले चार दिन बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने ऊंचाई वले इलाकों में बर्फवारी का भी अंदेशा जताया है। पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार बताए जा रहे हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 20 से 22 जनवरी के बीच पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं 25सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी की संभावना जताई जा रही है। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की ज्यादा आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 23 जनवरी को तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊचाई वाले इलाकों में बर्फवारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 24 और 25 जनवरी को प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है।