Report ring desk
देहरादून। खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की भाजपा में वापसी हो गई है।भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चैंपियन को पार्टी में शामिल करने का ऐलान किया। वहीं, पार्टी ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को भी क्षमा कर दिया है।
सोमवार को यमुना कालोनी स्थित भगत के सरकारी आवास में चैंपियन को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष भगत ने बताया कि चैंपियन ने अपने क्रियाकलापों पर खेद जताया और विश्वास दिलाया कि वह पार्टी के रीति-नीति पर चलेंगे। उनके पिछले 13 माह के निष्कासन अवधि में मर्यादित व्यवहार को देखते हुए उन्हें दोबारा पार्टी में लिया गया। कहा कि विधायक देशराज कर्णवाल ने भी खेद जताया है। उन्हें भी पार्टी ने क्षमा कर दिया है।
पिछले साल विधायक देशराज कर्णवाल और चैंपियन लंबे समय तक जुबानी जंग चली। चैंपियन ने उत्तराखंड के लिए अपशब्द भी कहे थे। इसके बाद पार्टी ने 17 जुलाई, 19 को उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

