Report ring desk
हल्द्वानी। इस साल चैत्र नवरात्र पूरे नौ दिन के होंगे। मां दुर्गा का वाहन घोड़ा होगा। जबकि विदाई भैंसे पर होगी। नवरात्र को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है।
चैत्र नवरात्र दो अप्रैल से प्रारंभ हो रहे हैं। नौ अप्रैल को महाअष्टमी और दस अप्रैल को रामनवमी होगी। दो अप्रैल को मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना के साथ नवरात्र प्रारंभ होंगे। ज्योषिताचार्यों के अनुसार इस साल तिथियां घट-बढ़ नहीं रही हैं। इसलिए नवरात्र पूरे नौ दिन के होंगे।
दो अप्रैल को सुबह ग्यारह बजे तक घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। नवरात्र के दौरान मां के भक्त घर में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। इससे शक्ति एवं ऊर्जा मिलेगी, वहीं भय एवं कष्ट दूर होंगे। नव संवत 2079 ( नल) नामक विक्रम संवत का प्रारंभ होगा। इस संवत (वर्ष) के राजा शनि और मंत्री गुरु (बृहस्पति) होंगे।