Report ring desk
गरमपानी। अयोध्या में बुधवार को भव्य राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा। इससे पहले रामलला की नगरी अयोध्या दुल्हन की तैयार सज कर तैयार हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग दीपोत्सव मनाकर इस मौके पर और भी खास बना रहे हैं। नैनीताल जिले में भी मंदिरों में जश्न मनाया जा रहा है। गरमपानी के मुख्य बाजार में स्थित राम मंदिर में दीप जला कर जश्न मनाया गया ।
इस दौरान दौरान मन्दिर के मुख्य पुजारी मोहन मूर्ति महाराज ने कहा कि यह हम सभी हिंदुओ के लिए बहुत बड़ा पल है। सभी लोगों ने अपने घर मंदिर में दिए जला कर इसकी खुशी को मनाना है।
वहीँ इस दौरान होटल एसोसिएश्न के अध्यक्ष भरत जलाल, संजय पाण्डेय, भोपाल कार्की , मदन सिंह , नितिन सिंह, हिमांशु वर्मा आदि मौजूद रहे।