Report ring desk
नयी दिल्ली। सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। चार मई से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। सात जून को 10वीं के छात्रों की आखिरी परीक्षा होगी और 10 जून को 12वीं की परीक्षा का समापन होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आप सीबीएसइ बोर्ड परीक्षाओं की बहुत अच्छी तैयारी में जुटे होंगे। जैसे कि पहले भी कहा था कि 4 मई से परीक्षाएं सुनिश्चित थी। तब आपके मन में आता था कि जनवरी में होंगे या फिर फरवरी में होंगे, इसलिए हमने असमंजस समाप्त किया था और आपको परीक्षा के लिए समय भी मिल गया है। शिक्षा मंत्री ने छात्रों को परीक्षाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।