हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के एक होटल में छात्रा के साथ जबरदस्ती करने वाले मुजफ्फरनगर के काछियान खतौली निवासी कैफ सैफी के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। अब कोर्ट में छात्रा का बयान बुधवार को दर्ज होगा। इस मामले में सोमवार को कुछ संगठनों ने हंगामा भी किया था।
सोमवार को कुछ लोगों को एक छात्रा और एक युवक के काठगोदाम के एक होटल में होने की सूचना मिली थी। लोगों ने मौके से यूपी के मुजफ्फरनगर के काछियान खतौली निवासी कैफ सैफी को पकड़ लिया था। लोग छात्रा के साथ युवक को लेकर सभी थाने आ गए। छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कैफ उसे जबरदस्ती होटल ले गया था। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपी कैफ सैफी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

