चमोली। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में ढलान पर खड़ी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। वहीं एक युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौड़ और कोटेड़ा के रहने वाले कार में सवार लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे। सभी लोग लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर सडक़ तक पहुंचे और चौड़ गांव निवासी नारायण सिंह की कार में सवार हुए। बताया गया कि कार ढलान पर खड़ी थी और जैसे ही ये लोग कार में बैठे तभी वाहन अचानक पीछे की ओर खिसक गया और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के समय कार चालक वाहन में बैठा भी नहीं था। इस दुर्घटना में चौड़ गांव की बसंती देवी (38) पत्नी कुंवर सिंह और मोहनी देवी (48) पत्ïनी स्व. मान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसी गांव के भजन सिंह (65)पुत्र वादर सिंह ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हादसे में कोटेड़ा गांव की ज्योति खिलाफ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।







Leave a Comment