चंपावत। चंपावत-टनकपुर हाईवे पर सोमवार की सुबह रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ से बस को खाई में जाने से रोक लिया और बस पलट गई। यह बस दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही थी। बस में 26 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं तीन को मामूली चोट आई है।
दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस चंपावत-टनकपुर हाईवे पर सिन्याड़ी के पास ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलट गई। हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
सोमवार को पिथौरागढ़ डिपो की बस (यूके 07 पीए 3201) दिल्ली से आने के बाद टनकपुर से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी। बस में 26 यात्री सवार थे। सिन्याड़ी क्षेत्र में पहुंचने पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक चंद्र सिंह को इसका अंदेशा हो गया। जब यात्रियों को इस बारे में पता चला तो चीखपुकार मच गई। चालक ने तीव्र ढलान पर सूझबूझ दिखाते हुए बस को कंट्रोल कर खाई में जाने से बचा लिया। इसके बाद सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से टकराकर बस को रोका लेकिन बस पलट गई। हादसे में बस में सवार इंद्रा राठौर, कल्पना सिंह और हेमा तिवारी निवासी पिथौरागढ़ मामूली रूप से घायल हो गए। तीनों को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि अन्य यात्रियों को हादसे के कुछ दूर बाद दूसरी बस से पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया।


