Report ring desk
टनकपुर। मंगलवार सुबह टनकपुर में बच्चों को स्कूल लाने के लिए जा रही बस किरोड़ा नाला के तेज बहाव में आकर पलट गई। गनीमत रही कि इसमें बच्चे नहीं थे। बस के आगे का शीशा टूटने से चालक.परिचालक ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई।
मंगलवार सुबह 6 : 25 बजे एमडीएम स्कूल की बस बच्चों को लेने थ्वालखेड़ा जा रही थी। इस बीच किरोड़ा नाले में जलस्तर बढ़ गया। प्रबंधक धर्मेंद्र चंद्र को सूचना मिली कि किरोला नाला बढ़ रहा है तो उन्होंने चालक को वापस आने को कहा। इसके बाद चालक बिना बच्चों को लिए वापस आ रहा था।
वापसी के दाैरान किरोड़ा नाले के किनारे पर बस तेज बहाव की चपेट में आ गई और पलट गई। बस में चालक कमलेश सार्की व परिचालक योगेश पंत ही थे। बस नाले में गिरने से बस का आगे का बाया शीशा टूट गया। जिससे चालक परिचालक उस से बाहर निकल आए। दोनों को चोट आई है। दोनों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।