Report ring desk
रानीखेत। कुमाऊं रेजिमेंट में 15 फरवरी से 10 मार्च तक सेना की बंपर भर्ती हो रही है। यह भर्ती कुमाऊं के छह जिलों के युवाओं के लिए है। भर्ती कुमाऊं रेजिमेंट के रानीखेत सेन्टर में सेना भर्ती की जाएगी।
सेना भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए कर्नल भाष्कर तोमर डायरेक्टर ने बताया कि कुमाऊं रेजिमेंट में सेना की भर्ती 15 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जा रही है। 15 फरवरी को पिथौरागढ़ जिले के धारचुला, गनाई गंगोली , 16 फरवरी को मुनश्यारी, थल एवं बेरीनाग, 17 फरवरी को डीडीहाट, देवथल एवं कनालीछिना, 18फरवरी को गंगोलीहाट तथा बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी।

19 फरवरी को चंपावत जिले लोहाघाट, 20 फरवरी चम्पावत एवं बाराकोट, 21 फरवरी को पूर्णागिरी, टनकपुर एवं पाटी, 22 फरवरी को पिथौरागढ की भर्ती होगी। भर्ती से 72 घंटे पहले अभियर्थियों का उनके जनपदों में कोविड 19 का परीक्षण किया जायेगा। निगेटिव रिपोर्ट वाले अभियर्थी ही रानीखेत सेना रैली मे ही भाग ले सकेंगे। जनपद नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर एवं उधमसिंहनगर की भर्ती की तिथियां शीघ्र जारी की जाएंगी।

