देहरादून। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार खालिद मलिक की गिरफ्तारी के बाद उसकी दुकान पर बुलडोजर चलाया गया। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंच कर खालिद एवं उसके परिवार के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के बाद युवा सड़कों पर हैं। वे पूरे मामले की सीबीआई जांच और परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं। उधर, मामले में पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसके परिवार के अवैध कब्जों पर बड़ा एक्शन लिया गया है।


Leave a Comment