Report ring desk
हल्द्वानी। एमए की छात्रा व बाक्सिंग खिलाड़ी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह हल्द्वानी में मामा के घर पर रहकर एमबीपीजी कालेज से पढ़ाई कर रही थी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बागेश्वर जिले के नाचनी कपकोट की रहने वाली 20 वर्षीय हेमलता दानू उर्फ हेमा दानू पुत्री कृपाल सिंह हल्द्वानी के छड़ायल में अपने मामा के साथ रहती थी।
एमबीपीजी कालेज में एमए द्वितीय समेस्टर की छात्रा होने के साथ ही वह बाक्सिंग खिलाड़ी भी थी। कई प्रतियोगिताओं में वह मेडल जीत चुकी थी। 10 सितंबर को हेमा ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड पुलिस की टीम से हुए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वह घर आ गई। 11 सितंबर की देर शाम हेमा ने जहर खा लिया।